Header Ads

Ramdan_Ul_Mubarak

 

हम रमज़ान क्यों मनाया  करते है?

     why do we celebrate ramdan / Ham ramzan kyo manate hai?


आज हम जानेंगे की रमजान का इतिहास क्या है ? आखिर क्यों बोला  जाता है कि रमजान मुस्लिम धर्म में सबसे पवित्र महीना है?

इतिहासकारो के मुताबिक 610 इ पूर्व  मोहम्मंद साहब (PBUH) के द्वारा सबसे पवित्र किताब क़ुरआन रमजान के महीने में नाज़िल (अवतरित ) हुआ।  यही कारण है कि रमज़ान  को सभी महीनो में  सबसे पवित्र महीने के रूप में मनाया जाता  है। और रमजान के महीने में अल्लाह के लिए रोज़े रखे जाते है।  


रमजान के पवित्र महीने में ही क्यू रखे जाते है रोज़े ? 


रोज़े का मतलब है खुश्क , वैसे तो दुनिया में सबसे पहला रोज़ा हज़रत आधम अलैहिस सलाम ने रखा था लेकिन रमजान के महीने के रोज़े की शुरुआत आखरी पैगम्बर हज़रात मोहम्मद साहब के द्वारा हुई।  आपके द्वारा सबसे पवित्र किताब (क़ुरआन ) की हर एक आयत (पूर्ण वाक्य ) पर प्यारी  हदीस जारी हुई और सबसे महत्वपूर्ण बात कि इसी पवित्र महीने में ही क़ुरआन मुकम्मल हुआ और इसी ख़ुशी में हज़रात मोहम्मद सल्लललाहु तआला ने रोज़े जैसा तोहफा हर एक मुस्लिम को नसीब फ़रमाया।  जिस प्रकार अल्लाह की किताब क़ुरआन है ठीक उसी प्रकार रोज़ा भी अल्लाह के लिए ही रखा जाता है।   

No comments

Powered by Blogger.